logo

शहर चंडीगढ़ के लोगों ने मांगी गाय को रखने की परमिशन.

प्रधानमंत्री के प्रयास से प्रोत्साहित हुए शहर के कारोबारी, प्रशासक से मांगी गौऊ रखने की अनुमति .हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के घर गाय ने बछड़ा दिया। पुंगनूर किस्म वाली गाय के बछड़े की फोटो एक्स पर डालकर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बताया कि उनके घर में एक नया सदस्य आया है। प्रधानमंत्री के प्रयास से शहर के कारोबारी राहुल महाजन प्रोत्साहित हुए है। प्रोत्साहित राहुल महाजन ने चंडीगढ़ प्रशासन और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को एक्स के जरिए अपील की है कि सिटी ब्यूटीफुल पंजाब और हरियाणा के गांव को तोड़कर बनाया गया है। आज भी शहर में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोग जो कि शहर की 60 प्रतिशत के करीब आबादी गांव से आकर बसी है। ऐसे में शहरवासियों को विभिन्न किस्म के कुत्तों की तर्ज पर गाय पालने की अनुमति दी जाए। गाय रखने से गोबर से लेकर गौमूत्र और उसके बाद दूध तक घर में ही पैदा होगा। यदि शहरवासी गाय के दूध और मूत्र का इस्तेमाल करते है तो वह स्वस्थ रहेंगे। शहर के हर सेक्टर और गांव में पार्क है। माली नहीं होने के कारण उन पार्को के रख-रखाव में परेशानी होती है, यदि शहरवासियों के पास गाय होगी तो वह पार्को को चुग-चुग कर ही साफ कर देगी और माली की जरूरत नहीं रहेगी। इससे नगर निगम और प्रशासक के हाल्र्टीकच्लर विभाग को आर्थिक लाभ मिलेगा। गाय का गोबर पेस्टीसाइड से भरपूर कीटनाशकों और यूरिया से भी निजात दिलाएगा। पौधों में यदि पेस्टीसाइड का यूरिया के स्थान पर गाय के गोबर का इस्तेमाल करेंगे तो मिट्टी उपजाऊ होगी और वह किसी प्रकार का नुक्सान नहीं देगी। ऐसे में शहर के प्रशासक को पहल करते हुए अगली बार होने वाली एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में हर घर को कम से कम एक गाय रखने की अनुमति देनी चाहिए। यदि प्रशासक साहब इस प्रकार की अनुमति देते है तो शहरवासी प्रोत्साहित होंगे और स्वस्थ होंगे।

72
6272 views