जल झुलनी एकादशी पर रामरेवाड़ी शोभायात्रा निकली
डोल ग्यारस पर तलवाड़ा में भगवान को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण कराया। भगवान की शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से, गांधी मूर्ति, गणेश मंदिर पहुंची, जहां भगवान की पालकी घर ले जाने की बोलियां लगी। जिसका लाभ नीतीश कौशिक पुत्र हरिशचंद्र कौशिक ने लिया।
गणेश मंदिर में आरती के बाद राम रेवाड़ी फिर निकली। काष्ठ रथ में सवार बालमुकुंदजी व चांदी की पालकी में ठाकुरजी को विराजित कर नगर भ्रमण कराया। राम रेवाड़ियों पर श्रद्धालुओं ने फल, फूलहार, भुट्टे चढ़ाए।
भगवान की पालकी गोकर्णेश्वर मंदिर व बोलीदाता नीतीश कौशिक के घर पहुंची। जहां परिवारजनों ने पधरावणी की। शोभायात्रा में दो अखाड़ों के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। शोभायात्रा में ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी समेत वैष्णव समाज व सनातन धर्मप्रेमी शामिल रहे। इधर, हरि मंदिर से राम रेवाड़ी निकली जो मुख्य शोभायात्रा से जुड़ गई। इससे पहले सुबह 5.30 बजे विष्णु सहस्त्रनाम पाठ व आरती की गई।