logo

68वी जिला स्तरीय बेडमिंटन 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में सेंट मैथ्यूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांसवाड़ा ने ख़िताब जीता

सेंट मैथ्यूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांसवाड़ा ने 68वी जिला स्तरीय बेडमिंटन 19 वर्षीय छात्रा वर्ग के किताबी भिड़ंत में लियो स्कूल को हराकर किताब अपने नाम किया।
टीम प्रभारी श्री बिनॉय थॉमस ने बताया कि बेडमिंटन एकल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार नाईसी जैन को एवम स्थानीय विद्यालय के ही छात्रा धरा शर्मा और कुमकुम का भी बैडमिंटन 19 वर्षीय में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री शर्मा ने बताया कि विद्यालय पढ़ाई के साथ साथ हमेशा विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता है जिसके परिणाम स्वरुप विद्यालय से कराटे 17 वर्ष छात्रा वर्ग में अरीना खान पठान ने प्रथम स्थान , तीरंदाजी 14 वर्ष छात्र वर्ग में काव्य तिरगर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम क्रिकेट में ओम कुम्बज का भी राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

0
17 views