logo

बनैलिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर दिखी धूम, निकाली गई भव्य शोभायात्रा


महाराजगंज। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवा में विख्यात बनैलिया माता मंदिर का हर साल की तरह इस साल भी 30वें साल का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

स्थापना दिवस पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरे नौतनवा कस्बे को जगह-जगह तोरण द्वार गुब्बारे से सजाया गया। शोभायात्रा में बच्चों, बूढ़ों और भारी संख्या में महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहे।

इस दौरान ढोल नगाड़े और डीजे के धुन पर लोग नाचते लगाते दिखे। वही जगह जगह पर लोगों ने पंडाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल जगह जगह पर तैनात रही।
वहीं भारत नेपाल सीमा पर स्थित बनैलिया माता का मंदिर बहुत ही प्रभावशाली पर विख्यात मंदिर है। जहां पर दूर-दूर से लोग और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लोग यहां मंदिर पर दर्शन के लिए आते हैं।

126
14696 views