logo

महाराजगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन

महाराजगंज। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा मिठौरा ब्लॉक परिषद महाराजगंज में एक दिवसीय कैंप लगाकर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने व अनुसार विभिन्न कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय बृहत चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।


कैंप में विकलांग विभाग बैजनाथ गौड, गणेश प्रसाद शर्मा, मुंजेश पटेल व महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक संजा देवी, वन स्टॉप सेंटर से स्टॉफ नर्स शालिनी गुप्ता द्वारा प्रतिभाग कर निराश्रित महिला पेंशन, विधवा वे दिव्यांगजन विवाह अनुदान, दंपति पुरस्कार योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना की 15 लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया।

उक्त कार्यक्रम में नव जीवन संघर्ष मंडल के शिव बचन, अखिलेश, ज्योति, याकूब,श यूनिस,अमीना आदि का आयोजन चिन्हांकन कर पंजीकरण किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भवन से कंप्यूटर ऑपरेटर बैजनाथ कुमार गौड़ द्वारा विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देकर अन्य विकलांग अभ्यर्थियों को योजना के लाभ हेतु जल्द से जल्द विकलांग प्रमाणपत्र बनवाकर पंजीकरण हेतु सुझाव दिया।

126
14690 views