खेतड़ी विधायक को करवाया अवगत जर्जर हो रही विद्यालय छत की मरम्मत करवाने का दिया ज्ञापन !
मानवाधिकार सहयोग संघ भारत
राष्ट्रीय महामंत्री कमल निर्मल जी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान छत्रपाल सिंह प्रदेश संयोजक राजस्थान राकेश तंवर जी के अनुशंसा से खेतड़ी विधानसभा अध्यक्ष कैलाश फरेरा और अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर खेतड़ी विध्यालय की छत के मरम्मत कार्य हेतु विधायक श्री धर्मपाल गुर्जर को ग्यापन देकर अवगत कराया कि बर्षात के समय में छत से पानी टपकता रहता है विध्यालय का भवन जर्जर हालत में है इस कारण मरम्मत हेतु विधायक जी को ग्यापन दिया है ग्यापन देने वाले पदाधिकारी खेतड़ी विधानसभा अध्यक्ष कैलाश फरेरा और अन्य साथीगण उमाशंकर फरेरा, जीतू सैनी, नरेश जी, सुरेश जी, मनविन्दर रोहिल्ला, जीतू गुर्जर,अरुण दर्जी,महाबीर प्रसाद,रामसिंह गुर्जर संजय नालपुरिया खेतड़ी| आदि उपस्थित रहे!
प्रदेश कोर कमेटी राजस्थान
मानवाधिकार सहयोग संघ भारत