logo

बीटीएसएस परिवार के राष्ट्रीय सह संयोजक 100 सदस्यों के साथ चारधाम एवं अन्य पवित्र स्थलों की यात्रा में मथुरा जंक्शन पर बीटीएसएस परिवार मथुरा (ब्रज प्रांत) के सदस्यों ने किया स्वागत !

उदयपुर राजस्थान : (चित्तौड़ प्रांत) से बीटीएसएस परिवार के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री संजय सोनी जी 100 सदस्यों के साथ चारधाम एवं अन्य पवित्र स्थलों की यात्रा में मथुरा जंक्शन पर बीटीएसएस परिवार मथुरा (ब्रज प्रांत) के सदस्यों ने स्वागत किया और परम पावन कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प लिया,(चितौड़ प्रांत) उदयपुर से मधुबाला स्वर्ण कार प्रांत उपाध्यक्ष ( महिला विभाग ) माधव सोनी राष्ट्रीय सह महामंत्री, (बाल विभाग) दिवाकर टिंबोनी , तेजस सोनी, आदि (ब्रज प्रांत) मथुरा से मोनिका भटनागर राष्ट्रीय महामंत्री (महिला विभाग), प्रांत उपाध्यक्ष डॉ बी एस तोमर,(मूल विभाग) शलभ भटनागर,युवा जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, दारा सिंह, अमित चौधरी, गौरव चौधरी उपस्थित रहे.

Posted By - Sarthak Bhatt
Chief Media Officer (UKD News Dehradun, Uttarakhand).

128
4392 views