logo

जलझूलनी एकादशी पर निकला डोला

धरगाव, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 14-9-24 शनिवार शाम के 5:30 बजे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर डोला निकला गया इस एकादशी को जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है व इसे अन्य नाम जैसे परिवर्तनी एकादशी व डोला ग्यारस के नाम से भी जाना जाता है ग्राम धरगाव मे राम मंदिर से भगवान को डोले में बैठा कर डोल नगाड़े व जय घोष लगाये आतिशबाजी करते हुए यह डोला मार्ग से गुजरता हुआ निकला मार्ग में महिलाओं के द्वारा डोले मे विराजती भगवानो की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई इस डोले के साथ मे नागेश्वर भक्त मंडली, राम भक्त मंडली, के द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुतीया दी गई इन मार्ग से होता हुआ निकला डोला बाजार गली, सोलकी मोहल्ला, कहार मोहल्ला, पंवार मोहल्ला, हनुमान मोहल्ला से होते हुए नानी नदी के तट पर शाम के सात बजे पहुचा इसके बाद में डोलो की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद महाआरती की गई इसके बाद में महाप्रसादी का वितरण किया गया । डोले में ग्राम के सबल सिंह जी पटेल, ठाकुर भीम सिंह सोलंकी , राकेश सिंह मंडलोई, डॉ. आनद सिंह मंडलोई, गौतम बिल्लौर, सुरेंद्र सिंह बना , मेहताप सिंह पवार, नारायण पाटीदार , पिंटू मंडलोई , मोनू पंवार, हरीश पाटीदार , बसंत बिल्लौर आदि लोग उपस्थित रहे ।

90
4014 views