logo

जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी : जिला कलक्टर टीना डाबी जल प्रकृति का तोहफा इसको स्वीकारें स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता जरुरी

पत्रकार सी आर देवपाल म्याजलार(जैसलमेर)


जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है l इस बार बांधों और जलाशयों का जलस्तर लबालब हो गया है। इस खुशी में राज्य सरकार के निर्देश पर जलझूलनी एकादशी पर राजस्थान जल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है l जिला कलक्टर टीना डाबी ने जालीपा तालाब पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए यह बात कही lजिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि बाड़मेर एवं जैसलमेर के लोग पानी की क़ीमत एवं महत्ता अच्छी तरह से जानते है l ग्रामीण सदियों से बारिश के पानी को सहेजते रहे है l जिला कलक्टर ने कहा कि जल प्रकृति का तोहफा,इसको स्वीकारें l उन्होंने कहा कि महिलाओं का जल संरक्षण में योगदान रहा है l वे लंबी दूरी से मटकों पर पानी लाती रही है l वे इसकी क़ीमत भी बखूबी जानती है l उन्होंने कहा कि जल हमारे भविष्य की सुरक्षा का आधार है। अच्छे मानसून से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा l इससे पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त जलापूर्ति के साथ पर्यावरण भी सुधरेगा l उन्होंने भारी तादाद में महिलाओं की उपस्थिति पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता जरुरी है l उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम एवं अभियान आमजन की सक्रिय भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता l उन्होंने आमजन से जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने का अनुरोध किया l जालीपा ग्राम पंचायत की सरपंच सोनू कंवर ने कहा कि पानी भगवान का तोहफा है l इसको बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है l उन्होंने l महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं से जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही l बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी अतुल सोलंकी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई l कार्यक्रम का संचालन डा तारा चौधरी ने किया l इस दौरान अतिधियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l

0
2762 views