Asansol फिर खुली ड्रेनेज सिस्टम की कलई, सड़कों पर भरा पानी, जनता परेशान
आसनसोल स्टेशन पहुंचना हुआ मुश्किल
आसनसोल : एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र की वजह से आज आसनसोल में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिस वजह से आसनसोल स्टेशन जाने के रास्ते पर जल भराव हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आसनसोल स्टेशन के प्रवेश पथ के पास जल भराव की स्थिति इतनी ज्यादा नारकीय हो गई है लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है आसनसोल स्टेशन रोड पर 13 नंबर मोड़ से जो रास्ता स्टेशन की तरफ गया है वहां पर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर इतना ज्यादा जल भरा हो गया है कि दो पहिया चार पहिया यहां तक के रिक्शा का परिचालन भी संभव नहीं है जिस वजह से स्टेशन में ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शहर के मूलभूत ढांचे को सुधारने की आवश्यकता होती है हालांकि इसके साथ ही छोटी बाजार में जल भराव को लेकर जब हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने रेलवे प्रशासन स्थानीय प्रशासन को तो जिम्मेदार ठहराया ही इसके साथ ही उन्होंने छोटी बाजार में उन व्यापारियों को भी इससे परिस्थिति के लिए जिम्मेदार बताया जिन्होंने यहां पर नालियों पर अपनी दुकान लगा दिए हैं ।
प्रशासन द्वारा बार-बार खाने के बावजूद अपनी दुकानों को यह दुकानदार नालियों के ऊपर से हटा नहीं रहे हैं जिस वजह से यहां पर निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इन लोगों का कहना है की जैसे गेहूं के साथ घुन भी पेश जाता है ठीक उसी तरह स्टेशन रोड से लेकर स्टेशन तक रास्ते के रखरखाव निकासी व्यवस्था की देखभाल को लेकर रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के बीच जो खींचातानी चलती है इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है वही हटन रोड इलाके में भी कमर तक पानी भर गया।