logo

युनाइटेड केमिकल्स में लगी आग

विदिशा। पीतल मिल चौराहा स्थित यूनाइटेड केमिकल्स में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अफसर दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एसडीईआरएफ और नपा की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू कर लिया, लेकिन तीसरी मंजिल में फंसे एक परिवार के लोगों को निकालना मुश्किल हो रहा था। तभी भोपाल से एनडीआरएफ की टीम पहुंची और रोप रेस्क्यू के माध्यम से आग में फंसे नवजात सहित तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये सब एनडीआरएफ के मॉकड्रिल में देखने को मिला। इंडस्ट्रियल एरियार में विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में टीम ने आपात स्थिति में फसे लोगों को बचाने का अभ्यास किया।


शहर में संभवतः पहली बार एनडीआरएफ की टीम ने ये अभ्यास किया। अभ्यास को दिखाने के लिए 50 से 60 लोगों की टीम सुबह 5 बजे फैक्ट्री पहुंच गई थी। यहां पर उन्होंने अपने अलग-अलग तंबू लगाए। एक स्टॉल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध थीं, तो दूसरे स्टॉल पर टीम के जरूरी उपकरण रखे हुए थे। पूरे ऑपरेशन को करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा,लेकिन पहुंचने से लेकर पूरी तैयारियां कर मॉकड्रिल दिखाने तक में उन्हें 9 घंटे का समय लगा। मॉकड्रिल करने के लिए 4-4 जवानों की टोलियां बनाई गई थी। जैसे ही टीम पहुंची तो सबसे पहले वह किट पहनकर और जरूरी उपकरण लेकर फैक्ट्री के अंदर पहुंची और टीम ने आग लगने के कारण का पता लगाया। फैक्ट्री में एक जगह से गैस का रिसाव हो रहा था, दूसरी टीम तुरंत पहुंची और गैस का रिसाव बंद किया। 


तीसरी टीम ने अंदर जाकर देखा कि गैस के कारण कहीं कोई घायल अवस्था में तो नहीं पड़ा। चौथी टीम एक घायल व्यक्ति को लेकर बाहर आई और जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद टीम एक बार फिर फैक्ट्री के अंदर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया कि कहीं कोई गंभीर हालत में तो नहीं पड़ा। इस मौके पर एसडीएम गोपाल वर्मा, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडर जीपी प्रजापति, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रामकुमार मालवीय, प्लाटून कमांडर मनीश यादव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्नाालाल जैन, सुयश भार्गव आदि मौजूद रहे।

126
14679 views