ब्रेकिंग न्यूज बेनीपूर नगर परिसद से बी पी सिंह की रिपोर्ट
मेरे आवेदन के आलोक मे निगरानी विभाग पटना राज्य सचिवालय कमिश्नर साहब जिला पदाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार एसडीएम साहब बेनीपुर के द्वारा नगर परिषद बेनीपुर के भ्रष्टाचारी विकास के बाधक विवेक जायसवाल के विरुद्ध बितिय अनियमितता कई गंभीर आरोप सहित आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए चार सदस्यय जांच टीम का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बेनीपुर के डीसीएलआर भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर को जांच की निगरानी करने के लिए कहा गया है टीम के मुख्य जांच कर्ता के द्वारा जांच में साजिश की भनक लगने के बाद निष्पक्ष रूप से जांच के लिए संपूर्ण गतिविधि का वीडियो ग्राफी करवाने की मांग किये है
जांच कर्ता यह समझ लीजिए मैं ना कभी झुका हूं ना कभी झुकूंगा साजिश बेनकाब होगा मैं अंत तक लड़ने वाला हूं और सत्य के लिए लडूंगा चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाए मैं बता दूं कि नगर परिषद बेनीपुर में विकास को अवरुद्ध करने वाले पिछले दो साल से अगर कोई है तो वह सिर्फ वह सिर्फ यही विवेक जायसवाल है यह सभी लोग बखूबी जानते हैं मेरे आवेदन के आलोक में जब से इसको हटाया गया है तब से धीरे-धीरे विकास का काम शुरू हुआ है और विकास के अवरुद्ध करने का पर्दाफाश भी हुआ है ( सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं सत्यमेव जयते👍 जय हो जनता जनार्दन)
Note: यहां पर यह मैं बताना चाहता हूं कि अगर हम इस जांच से संतुष्ट नहीं होंगे तो जनता जनार्दन सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य या आम लोगों के हित में जिला या राज्य स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग करते हुए जांच कर्ता अधिकारियों के खिलाफ भी माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मदाह , उच्च न्यायालय जाने का भी घोसना कर सकता हूं,
सामाजिक कार्यकर्ता
सह
पार्षद प्रतिनिधि
आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह
बहेरा बेनीपुर दरभंगा
8603315842 7870724976