logo

ब्रेकिंग न्यूज बेनीपूर नगर परिसद से बी पी सिंह की रिपोर्ट

मेरे आवेदन के आलोक मे निगरानी विभाग पटना राज्य सचिवालय कमिश्नर साहब जिला पदाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार एसडीएम साहब बेनीपुर के द्वारा नगर परिषद बेनीपुर के भ्रष्टाचारी विकास के बाधक विवेक जायसवाल के विरुद्ध बितिय अनियमितता कई गंभीर आरोप सहित आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए चार सदस्यय जांच टीम का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बेनीपुर के डीसीएलआर भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर को जांच की निगरानी करने के लिए कहा गया है टीम के मुख्य जांच कर्ता के द्वारा जांच में साजिश की भनक लगने के बाद निष्पक्ष रूप से जांच के लिए संपूर्ण गतिविधि का वीडियो ग्राफी करवाने की मांग किये है
जांच कर्ता यह समझ लीजिए मैं ना कभी झुका हूं ना कभी झुकूंगा साजिश बेनकाब होगा मैं अंत तक लड़ने वाला हूं और सत्य के लिए लडूंगा चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाए मैं बता दूं कि नगर परिषद बेनीपुर में विकास को अवरुद्ध करने वाले पिछले दो साल से अगर कोई है तो वह सिर्फ वह सिर्फ यही विवेक जायसवाल है यह सभी लोग बखूबी जानते हैं मेरे आवेदन के आलोक में जब से इसको हटाया गया है तब से धीरे-धीरे विकास का काम शुरू हुआ है और विकास के अवरुद्ध करने का पर्दाफाश भी हुआ है ( सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं सत्यमेव जयते👍 जय हो जनता जनार्दन)
Note: यहां पर यह मैं बताना चाहता हूं कि अगर हम इस जांच से संतुष्ट नहीं होंगे तो जनता जनार्दन सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य या आम लोगों के हित में जिला या राज्य स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग करते हुए जांच कर्ता अधिकारियों के खिलाफ भी माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मदाह , उच्च न्यायालय जाने का भी घोसना कर सकता हूं,
सामाजिक कार्यकर्ता
सह
पार्षद प्रतिनिधि
आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह
बहेरा बेनीपुर दरभंगा
8603315842 7870724976

4
4641 views