हुरड़ा में हुआ बड़ा हादसा 2 भाइयो सहित एक और की मौत 3 बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत
हुरड़ा में हुए हादसे में 2 भाइयों सहित एक और बच्चे की मौत हो गई जानकारी के अनुसार तीनो बच्चे अम्बेडकर भवन के पीछे क्रिकेट खेलने गए थे तभी ये हादसा हुआ मृतकों की पहचान प्रिंस पुत्र सत्यनारायण खटीक, लोकेंद्र और हेमेंद्र पुत्र रघुवीर भाटी के रूप में हुई है साथी बच्चों ने बताया प्रिंश को डूबता देख बाकि दोनों भाई एक एक कर के बचाने के लिए नदी में उतरे परन्तु दोनों भी बचाने में असफ़सल हुए और अपनी जिंदगी से भी हाथ धो बैठे बाकि बच्चों ने शोर मचाया तब आस पास मौजूद लोग मदद के लिए आये और करीब 1 घंटे की मसकत से तीनो बच्चों के शव निकले जा सके शवों को गुलाबपुरा हॉस्पिटल ले जाया गया
राजस्थान में लगातार बारिश से सभी नदियाँ उफान पर है सरकार लोगों से अपील कर रही है की सावधान रहे और ऐसी जगह पर जाने से बच्चे जहाँ पानी का बहाव तेज हो या भराव ज्यादा हो