logo

बिरसी विमानतल के सुरक्षा रक्षकों का धरना

 गोंदिया। जिले में सन 2007 से बिरसी विमानतल के विस्तारिकरण की शुरुआत हुई तबसे स्थानीय नागरिक इस प्रकल्प में सुरक्षा रक्षक के रूप में कार्यरत हैं । इन कर्मचारियों को अब 13 वर्ष हो गए है , लेकिन विमानतल प्रशासन ने अचानक सुरक्षा रक्षकों को काम से हटा दिया है। इसके लिए उन्हें कोई सूचना या नोटिस भी नहीं दी गई । इस अन्याय के खिलाफ बिरसी विमानतल के मातहत काम करने वाले विशाल सुरक्षा मजदूर संगठन के सुरक्षा रक्षकों ने 19 जनवरी से विमानतल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू कर दिया है।

 संगठन के अध्यक्ष अनिल भेंडारकर ने बताया कि विरसी विमानतल की शुरुआत हुई थी तब परिसर के नागरिकों का इस प्रकल्प के रोजगार मे समावेश किया जाएगा। ऐसा लिखित आश्वासन विमानतल व जिला प्रशासन के माध्यम से नागरिकों को दिया गया था . जिससे अनेक बेरोजगार युवक सुरक्षा रक्षकों का कार्य कर रहे हैं। इस बीच बिना किसी कारण के सुरक्षा रक्षकों को काम से बंद कर दिया गया है ।

पूर्व सैनिकों की नियुक्ति वर्तमान में सुरक्षा रक्षकों को हटाकर सेवानिवृत्त सैनिकों की अवैध नियुक्ति की जा रही है । इस दौरान सचिव पंकज वंजारी , वसंत मेश्राम , सतीश जगने , रुषिमुनी घटले . लोकचंद मुडेले . रामेश्वर चौधरी , गोविंद तावाई , अनिल मंदरेले , मंगलेश मुडेले . दिगबर मेश्राम , सलीम मोहम्मद , सुरेश पटले , अरविंद पंडेले सहित सुरक्षा रक्षक परिवार की महिलाएं भी शामिल है।

126
14683 views