logo

ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डे मार्केट रोड पौआखाली शीशा गाछी के समीप खाद उर्वरक से लदे ओवरलोड वाहन (ट्रैक्टर) व स्कॉर्पियो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के स्केल टूट कर नीचे गिर गये। व स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर किशनगंज की ओर से आ रही थी व स्कार्पियो पौआखाली एलआरपी चौक की ओर से डे मार्केट की तरफ जा रही थी स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अचानक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर से दोनों ही वाहन की दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।हालांकि दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित हैं।


126
14691 views
1 comment  
  • Pankaj Kumar Kunal

    ओवरलोडिंग में तो यही होना है ना