पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हुए है ग्रामीण।
झोझू कलां 13 सितंबर
मनुकांत रोहिल्ला।
गांव रामलवास में ग्रामीण पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हुए है। गांव के लोगो का कहना है कि पहाड़ में पिछले काफी समय से अवैध खनन हो रहा है और अवैध जल का दोहन किया जा रहा है।धरना सथल पर आस पास के सरपंचों में विनोद आदमपुर, संजय बालरोड, अशोक झोझू कलां,विकाश कुमार गोकल, बादल सरपंच, पालरी सरपंच, बधवाना सरपंच, आदि अन्य गांवों के सरपंच असोसियासन ने अवैध व अवैध जल दोहन का कड़ा विरोध किया।
जल दोहन और अवैध खनन से भूमि का जल सत्र काफी नीचे जा रहा है जिसके कारण पानी के समस्या हो रही है। इस मामले में गांव के लोग कई बार प्रशासन से मिल चुके है और कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके है है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी करवाही नही की जा रही है जिसके कारण रामलवास गांव के लोग अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे है। गांव के लोगो के कहना है की पर प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेट दिया है यदि इसके बाद की कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वे और अलग से कदम उठाएंगे। प्रशासन की तरफ से कोई भी उचित कार्यवाही न होने के कारण लोगो ने ये फैसला लिया है की आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। लोगो का कहना है की अवैध खनन व अवैध जल दोहन को जल्दी से जल्दी रोका जाए और 2017 से बंद रायलटी तुरंत परभाव से दी जाए।
इस मौके पर गांव के लोगो में जिला पार्षद अनुवीर, बिडिसी हरीश कुमार, सरपंच संजू देवी, लालचंद, धर्मपाल, कर्मबीर,मुकेश यादव, विजयवीर, सुरेश कुमार, सुखीचंद, रामपाल, मनबीर, सत्यप्रकाश, अतरसिंह, जयविंदर, मनफूल, राजकुमार व गांव के अन्य सकड़ो लोग मौके पर मौजूद थे।