ऋषितुल्य कर्मयोगी तात्यासाहेब बोंद्रे की जयंती के अवसर पर भव्य नेत्र. चिकित्सा शिविर का आयोजन ! काँग्रेसके माजी आ. मा. राहुल भाऊजी बोंद्रे का बहुमूल्य योगदान!
मन्सूर शहा (आयमा न्यूज चिखली बुलढाणा, ):----ऋषितुल्य कर्मयोगी तात्यासाहेब बोंद्रे की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य नेत्र विज्ञान एवं नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर से समाज के लोगों को दी गई सेवा से कई लोगों को लाभ हुआ है।इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नेत्र विकारों की जांच, उचित निदान के साथ-साथ आवश्यक सर्जरी भी की गयी। शिविर के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं आवश्यक चिकित्सा जांच की गयी।इस शिविर का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वस्थ जीवन का महत्व बताना और उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था। शिविर ने कई नागरिकों को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर इलाज कराने का अवसर दिया, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया।यह शिविर एक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में किया गया है, इसका आयोजन एवं प्रबंधन तात्यासाहब बोंद्रे की कार्यकुशलता एवं समाज में स्वास्थ्य के प्रति योगदान का अनुकरणीय उदाहरण है। और इसी परंपरा को कायम रखते हुए काँग्रेस के माजी आमदार मा. राहुल भाऊ बोंद्रे ने इस शिबिर का आयोजन करके कही जरुरतमद, औंर,गरीब, व्यक्ति को. लाभ पोहोचाया है.!