logo

पुरोगामी संघर्ष परिषद के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष प्रा. सुभाष वायदंडे को पी.एच.डी ...

पुरोगामी संघर्ष परिषद के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष प्रा. सुभाष वायदंडे को पी.एच.डी...

पंढरपूर :-पुरोगामी संघर्ष परिषद के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संघर्ष नायक डाॅ. प्रा. सुभाष वायदंडे को उनके सामाजिक कार्यों के लिए जर्मनी के इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ हेसन द्वारा दिल्ली के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति डॉ. द्वारा सम्मानित किया गया। बिपिन खुराना द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद डाॅ. शैला खान, सुप्रीम कोर्ट जज एवं दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट अजय सोंधी, वाईस चांसलर एडवोकेट नेहा चौधरी, दिल्ली रजिस्ट्रार रवीन्द्र कुमार पाहुजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. सुभाष वायदंडे
कहा कि एक सामाजिक आंदोलन में
नौकरी करते हुए वह पिछले बीस वर्षों से एक सामाजिक आंदोलन चला रही हैं और पुरोगामी संघर्ष परिषद के माध्यम से उन्होंने महाराष्ट्र के ग्यारह जिलों और कर्नाटक के तीन जिलों में अन्याय के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी है और जमीनी स्तर पर लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। इस अवसर पर
रतन सिंह, राजेश पाटीदार, आचार्य प्रदीप टैक्सक, राजेश अग्रवाल, मनोज कुशवाह, राजकुमार बंसल, कार्तिक जैन, एडवोकेट श्वेता भारद्वाज डाॅ. मृत्युंजय शुक्ला गुंजन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

5
5454 views