logo

नूंह में 35 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 41 नॉमिनेशनः आखिरी दिन जमा हुए 31 नामांकन

नूंह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला के विधानसभा क्षेत्र- 79-नूंह, 80-फिरोजपुर झिरका और 81-पुन्हाना में आज 31 नामांकन हुए, जिसमें नूंह में 12, फिरोजपुर झिरका में 11 और पुन्हाना में आठ नामांकन-पत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 35 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी
और 16 सितंबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। उसी दिन दोपहर बाद 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 79-नूंह के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) के पास आज इंडियन नेशनल लोक दल से ताहिर हुसैन और नसीमा बेगम ने दो-दो,भारतीय जनता पार्टी से संजय सिंह और अरुण कुमार, आम आदमी पार्टी से राबिया किदवई ने दो, जननायक जनता पार्टी से बिरेंद्र, भारत जोड़ो पार्टी से अनवर, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद उसमान, पंडित रेवती प्रसाद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 80-फिरोजपुर झिरका की रिटर्निंग अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी (ना.) के पास मुमताज अहमद ने निर्दलीय, इंडियन नेशनल लोकदल से मोहम्मद हबीब, जननायक जनता पार्टी से जान मोहम्मद, भारतीय जनता पार्टी से नसीम अहमद और जुम्मी, वसीम आजाद ने निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से वसीम जाफर और दिलशाद, मोहम्मद हासिम ने निर्दलीय, इंडियन नेशनल लोकदल से मोहम्मद शहीद, भारतीय वीर दल से नरेंद्र कुमार ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 81-पुन्हाना के रिटर्निंग अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी (ना.) के पास शकीम खान ने निर्दलीय, साजिद ने निर्दलीय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मोहम्मद इल्यास और जावेद, भारतीय जनता पार्टी से आरिफ खान, आम आदमी पार्टी से नायब हुसैन, इंडियन नेशनल लोकदल से सुमित अवाना, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से अताउल्ला ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।

17
2724 views