logo

करोड़ों के खर्चे पर लीपापोती घरेलू सिलेंडर का उपयोग रेल अधिकारी मौन

पत्रकार हीरालाल गढ़वाल

नर्मदापुरम बनखेड़ी केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक यात्रियों एवं रेल सुविधा हेतु करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ओर कई ऐसे भी अधिकारी है जो रेल कार्य को अनदेखी कर ठेकेदार की मनमानी चलने देते है अपने थोड़े से मुनाफे के लिए सरकार को चुना लगाने में पीछे नहीं है।
मामला है इटारसी जबलपुर रेल लाइन के बीच आने वाली बनखेड़ी स्टेशन का यहां रोहित जयसवाल नामक वेंडर द्वारा ओवर ब्रिज का कार्य किया जा रहा है जिसमे उपयोग में आने वाला सिलेंडर उपयोग न कर घरेलू सिलेंडर को उपयोग में लाया गया है जो की अनुचित है। यहां रेलवे स्टेशन ब्रिज का रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें घरेलू सिलेंडर गैस कटर में उपयोग किया जा रहा है। कही न कहीं ये देखा जा सकता है स्टेशन प्रबंधक अपने क्षेत्र के कार्य को किस तरह बखूबी अंजाम देते है।

3
4351 views