logo

छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजूर में मॉब लिंचिंग की कोशिश :

छत्तीसगढ़/कांकेर/पखांजूर 11/09/2024 बुधवार शाम को क्षेत्र के पिव्ही 22 लखनपुर गांव के उपद्रवियों ने दस नग बैल को मवेशी बाजार पखांजूर से किसानी कार्य हेतु खरीदकर ले जा रहे महाराष्ट्र गढ़चिरौली जिले के पेण्ड्री थाना अन्तर्गत बटेहूर गांव निवासी जयेंद्र खुदराम एवं चार साथियों को बंधक बनाकर धमकाने व मारने पिटने लगे और बैलों को कत्लखानों मे ले जा रहो बोलकर पुलिस का भय दिखाकर 50,000/-रू कि मांग कि।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार महाराष्ट्र गढ़चिरौली जिले के पेण्ड्री थाना अन्तर्गत बटेहूर गांव निवासी जयेंद्र खुदराम अपने चार साथियों के साथ मवेशी बाजार पखांजूर से दस नग बैल खरीदकर अपने गांव वापस लौट रहे थे।लौटते वक्त ग्राम पिव्ही 22 लखनपुर के पास उपद्रवियों ने उन्हें रोका और बैलों को कत्लखानों मे ले जा रहे हो बोलकर धमकाने पीटने लगे। जयेंद्र खुदराम एवं साथियों ने बताया कि उनके पास मवेशी बाजार पखांजूर से बैल खरीद की रशीद है जिस पर उपद्रवियों ने उन्हें बांधकर पीटना शुरू कर दिया। जयेंद्र खुदराम किसी तरह से वहां से भागकर पखांजूर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पखांजूर पुलिस पर भी किया हमला :
महाराष्ट्र गढ़चिरौली जिले के पेण्ड्री थाना अन्तर्गत बटेहूर गांव निवासीओ को बंधक बनाएं जाने की खबर पर पखांजूर पुलिस तत्काल हरकत में आई और बंधकों को छुड़वाने पिव्ही 22 लखनपुर गांव पहुंची, परन्तु उपद्रवियों ने पुलिस दल पर ही हमला बोल दिया।

एसडीओपी के नेतृत्व में टीम पहुंची:
उपद्रवियों के उपद्रव में पुलिस टीम के फंसने की खबर पाकर पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर और टीआई लक्ष्मण केंवट दल बल लेकर बंधकों तथा पुलिस टीम को लेने घटनास्थल पहुंचे एवं उन्हें सकुशल वापस लेकर थाने पहुंचे।

इन लोगों पर हुई कार्यवाही :
पखांजूर पुलिस ने पवित्र बैद्द, युधिष्ठिर राय, प्रसेनजीत सरकार,भवेन हाजरा,अगोर हालदार और रंजित मंडल के खिलाफ अपराध क्रमांक 169/24 बी एन एस की धारा 132,221,121(1),127(2),191(2),308(2) दर्ज कर आरोपीयों को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस स्टॉफ के साथ झूमा झटकी और कर्तव्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में उपनिरीक्षक सोनराज सूर्यवंशी की ओर से थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 170/24 धारा 132,221,121(1),127(2),191(2) बी एन एस के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जबकि दीपांकर राय,मिलन मलिक, गोपाल हालदार, ईश्वर मांझी, बुद्धदेव मंडल, मुकेश विश्वास और संजय बागछे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

कांकेर/पखांजूर
असिम पाल
ब्यूरो चीफ कांकेर

5
2500 views