श्री राम मन्दिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत रामभक्तों ने किया निधि समर्पण
पलियाकला(लखीमपुर खीरी)। श्री राममंदिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत नगर के रामभक्तों ने स्वेच्छा से आज अपना समर्पण किया।
इन रामभक्तो में
के बी गुप्ता ने 5100 रुपये,
संदीप गुप्ता ने 31101 रुपये,
जीवन प्रकाश मेनरो ने 11000 रुपये,
घनश्याम दिवाकर 11000 रुपये
गगन मिश्रा एडवोकेट ने 5100 रुपये,
सुरेश चंद्र गर्ग ने 5100 रुपये तथा
सुशील गुप्ता ने 5100 रुपये की धनराशि दी।
उक्त पुनीत कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख बलजीत सिंह,हिदू युवा वाहिनी के ब्लाक कोषाध्यक्ष नीरज मोर्य,का अहम योगदान रहा।
कृष्ण अवतार भाटी
पालक/जिला सम्पर्क प्रमुख
श्री राममंदिर निर्माण समर्पण अभियान पलिया नगर।