logo

शहर कांग्रेस कार्यालय रीवा में याद किये गए श्रीयुत तिवारी

रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत जिला शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की 25 वर्ष की उम्र में विधायक बन विधानसभा पहुंचने वाले श्रीयुत का जीवन संघर्षमय रहा ।कई कठिन परिस्थितियों में उन्होंने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए शासन प्रशासन को झुकने के लिए मजबूर किया। अपने शासनकाल में रीवा के विकास के लिए संजय गांधी अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण सौगाते रीवा वासियों को दी एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले स्वर्गीय पंडित श्री श्रीनिवास तिवारी जी अपने संघर्षों के बदौलत शासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए क्षेत्र और प्रदेश का विकास किए आज हम सब उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही रीवा जिले के विकास के लिए संकल्पित रहे ।हमारा लक्ष्य समाज सेवा होना चाहिए समाज में रहने वाले हर व्यक्ति के दुख और सुख में शरीक हो हम दादा के बताएं मार्ग में चलें ।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से एडवोकेट श्रीप्रकाश तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मिश्रा मनीष नामदेव युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जुबेर खान,महासचिव प्रवीण सिंह गहरवार, पंडित रुक्मणि, राजेश नामदेव, नागेंद्र वर्मा लल्लू यादव, दीपू सिंह मदरो, दीपक मौर्य  रवि तिवारी निशांत सिंह, दीपू सिंह प्रभात कुशवाहा आसिफ अंसारी श्याम निरंकारी हरीश पांडे विशाल कुशवाहा, आशीष सोनी, रविसुमित सिंह, अविनाश पासी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

126
18249 views
  
21 shares