कस्बा करनावल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप
कस्बा करनावल निवासी अनुज बजरंगी जोकि बजरंग दल के जिला संयोजक हैं। उनके आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मंगलवार रात घर के बाहर रामपुर वाले रास्ते पर चहल कदमी करते हुए एक तेंदुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना को लेकर परिवार वालों ने बुधवार को सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें घर के सामने रामपुर वाले रास्ते पर एक तेंदुआ घूमता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कस्बे में आग की तरह यह सूचना फैल गई और दहशत का माहौल बन गया। इस संबंध में देर शाम अनुज बजरंगी ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया। जहां बताया गया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के जंगल में तलाश करेगी।दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, कस्बे के ही जंगल में एक नील गाय के बच्चे पर तेंदुए द्वारा हमला करने की जानकारी भी मिली है। कस्बे के ही बिल्लू की ट्यूबवेल के पास रामपुर वाले रास्ते पर घायल अवस्था में मिले नीलगाय के बच्चे का उपचार कराया। ग्रामीण आशंका जताई है कि इसी मार्ग पर गत रात्रि तेंदुआ देखा गया था और घायल अवस्था में मिला नीलगाय का बच्चा भी इसी रोड पर पड़ा हुआ मिला है। जिससे पूरी आशंका जताई गई है कि तेंदुए ने ही नीलगाय के बच्चे पर हमला बोला है। जिसे लेकर कस्बे में और दहशत बढ़ गई है। फिलहाल कस्बे में तेंदुआ देखे जाने की घटनासीसीटीवी में कैद होने के बाद खबर के पुख्ताहोने के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है।
तेंदुए की पुष्टि के लिए सचिंग अभियान के दौरान वन विभाग की टीम।
पुष्टि न होने के बाद भी तेंदुए की दस्तक के तीसरे दिन वन विभाग की टीम ने ग्रामीण के साथ तेंदुए की खोज में सर्चिग अभियान चलाया। हालांकि तेंदुआ नजर नहीं आया। इस दौरान चर्चाएं रही कि तेंदुए के पंजे के निशान देखे गए हैं, लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। बता दे कि वन आरक्षित क्षेत्र स्थित सैफपुर-कर्मचंदपुर में पिछले कई दिनों से तेंदुआ होने की चर्चा जोरों पर चल रही थी। ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ जैसे वन्य जीव के पद चिन्ह मिल रहे थे। जिसके चलते ग्रामीण भयभीत है। मंगलवार को गांव के समीप वन्य जीव ने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ होने की आशंका जाहिर कर वन विभाग को
सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना प्रमुख के पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गहनता से मामले की जांच की। मृतक कुत्ते के अवशेष के पास मिले वन्य जीव के पद चिन्हों को जांच के लिए वन्य विशेषज्ञों के लिए सुरक्षित रखा गया। बुधवार को तीसरे दिन वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ तेंदुए की खोज में क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान टीम ने गांव के आसपास जंगल में तेंदुए की खोज की, लेकिन खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं, इस संबंध में रेंजर रवि राणा का कहना है कि टीम लगता तेंदुए की खोज में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक तेंदुए की पुष्टि नहीं हो सकी।