logo

दबा-दबा था दब-दबा हैं दब-दबा बना रहेगा चकहमीद पंचायत के उप मुखिया बनें रहेंगे हुसैन खलीफा

गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में चकहमीद पंचायत के उपमुखिया पर लगे अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया.बैठक में 13 वार्ड सदस्य के स्थान पर 6 तथा मुखिया गीता देवी कुल सात ही उपस्थित हुए.जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आधे से अधिक यानी दस सदस्यों को बैठक में उपस्थित होना चाहिए.जिससे पुनः हुसैन खलीफा चकहमीद पंचायत के उपमुखिया बने रहेंगे.इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ महेशचंद्र ने कहा कि चकहमीद पंचायत के उपमुखिया हुसैन खलीफा के विरुद्ध कई वार्ड सदस्य ने आवेदन पर अविश्वास प्रस्ताव हेतु बैठक बुलाई गई थी. लेकिन सात–दस के अंतर होने के चलते बैठक को रद्द कर दिया गया. जिससे पुनः हुसैन खलीफा ही चकहमीद के उपमुखिया बने रहेंगे.मौके पर पर्यवेक्षक सह स्वच्छता पदाधिकारी सरोज कुमार,मजिस्ट्रेट सह बीसीओ मेराज आलम,पंचायत सचिव मो शादिक आदि मौजूद थे.मालूम हो कि उपमुखिया हुसैन खलीफा ने अधिकारियों को आवेदन लिखकर पहले त्याग पत्र दिया और फिर उसे वापस ले लिया.जिसके कारण अन्य वार्ड सदस्यों ने क्षुब्ध होकर उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु आवेदन दिया. लेकिन बैठक के दौरान संख्याबल कम रहने के चलते अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया.

42
11777 views