मनरेगा कार्य में घोटाला
*ब्रेकिंग न्यूज़...........*जनपद:- सिद्धार्थनगर(यूपी) प्रदीप कुमार गोस्वामीमो0:-9621364763विकासखंड बर्डपुर जनपद सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेशबर्डपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुछ ग्राम पंचायतो में चल रहे हैं मनरेगा कार्य में धधली हो रहा है नाम किसी और का फोटो किसी और का मनरेगा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है और गरीबों का हक मारा जा रहा है विकासखंड के अधिकारीगढ़ सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।