पश्चमी दिल्ली के जल भरारव की समस्या बनी होई है लगातार ओर दिल्ली सरकार और नगर सफाई कर्मचारी हों या सांसद को कुछ नही धिकता
पश्चमी दिल्ली के जल भरारव की समस्या बनी होई है लगातार ओर दिल्ली सरकार और नगर सफाई कर्मचारी हों या सांसद को कुछ नही धिकता।
पश्चिम दिल्ली का यह नजारा है जो की बहुत गंभीर समस्या का एक विषय बन सकता है आने वाले समय में जी स तरीके से बीमारियों के लक्षण फेल रहे हैं जैसे की अभी आई नई नई बीमारी जिसको मंकी फॉक्स कहा जा रहा है और भी बीमारियों जैसे की डायरिया हो मलेरिया और डेंगू भी बन सकता हैमैं सरकार और प्रशासन के कुछ अधिकारियों से निवेदन करूंगा कि इसको अपने संज्ञान में लें और जल्द से जल्द इस पर कार्य करें जिससे जनता को इससे इससे छुटकारा मिल सके