logo

सोमवार के रात धनबाद के बरवा में एक बड़ा सड़क हादसा होते होते बचा फलों से भरा ट्रक मारी पलटी !

सोमवार के रात करीब 02:50 बजे धनबाद के बरवा में एक फल से भरा ट्रक मारी पलटी
बताया जा रहा हैं की ट्रक के आगे डम्फर आने से अचानक ड्राइवर घबरा कर ब्रेक लिया और जैसे ही गाड़ी को दाहिने घुमाने गए तो गाड़ी का आपा खो दिया जिसके कारण गाड़ी मौके में पलट गई जिससे किसी तरह की जान मान की छत्ती नहीं हुई और ये भी बताया जा रहा हैं की ये फल से भरा ट्रक कोलकाता जा रही थी अभी पुलिस सड़क से हटाने में लगी हुई हैं और पुलिस की जांच चल रही है !

154
12841 views