घोषित करना! गुजरात में शराबबंदी से छुटकारा!
• गृह विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर शराबबंदी पर आश्चर्यजनक छूट दी है.
• अब एक लाख की देशी शराब और 2.50 लाख की विदेशी शराब की मात्रा पकड़े जाने पर ही गुणवत्ता का मामला माना जायेगा.
• पहले 15,000 की देशी और 25,000 की विदेशी शराब पकड़े जाने पर ही गुणवत्ता का मामला माना जाता था.
• शराब की गुणवत्ता खराब होने पर ही उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जाती है.