logo

सिरमौर व बैकुण्ठपुर क्षेत्र में चंदन के पेड़ चोरी


एक के बाद एक हो रही चंदन के पेड़ों की चोरी की घटना, क्षेत्र में रात्रि पुलिस गस्त की खुली पोल।

रीवा। सिरमौर क्षेत्र मे इन दिनों चंदन के पेड़ का चोर गिरोह सक्रिय हैं और यह गिरोह एक के बाद एक चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहा हैं।

जी हाँ ताजा मामला सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरहन का हैं, जहां खैरहन ग्राम निवासी संकट मोचन सिंह जिनके घर के सामने एक नग चंदन का पेड़ लगा हुआ था, जिसे चोरो ने बीते दिन गुरूवार की दरम्यानी रात काटकर चोरी कर लिया जिसकी परिवार को भनक तक नहीं लगी। 

जब सुबह उन्होंने देखा की चंदन का पेंड कटा हुआ हैं और छरहटी बिखरी पड़ी हुई हैं, यह देख वो सन्न रह गए, इसके बाद संकट मोचन सिंह द्वारा चंदन चोरी की घटना की शिकायत सिरमौर थाने में दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर मामला जांच मे ले लिया है।

गौरतलब हो 
कि बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हान में किसान राजेंद्र सिंह की बगिया से रात्रि के वक्त 2 नग चंदन के पेेेड़ काटकर चोरी कर लिए गए थे। जिस घटना की शिकायत किसान द्वारा बैकुण्ठपुर थाने मे दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन चंदन चोर गिरोह का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। लिहाजा चंदन चोर गिरोह द्वारा आए दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं, पुलिस चंदन चोर गिरोह पर नकेल कस पाती हैै या नहीं कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी।

126
14662 views
  
2 shares