वाहनों के पहियों से उछलकर गड्ढों में भरा
पानी कपड़ों पर आने से हो रहे विवाद
पुलिया से आने जाने वाले राहगीर गंदे पानी के कारण परेशान रहे।
गंज बासौदा
वार्ड क्रमांक 1 रामनगर मोतिया
नाला पुलिया से पैदल निकलने
वाले राहगीरों का आना जाना
समस्या बना हुआ है। बुधवार को
पुलिया के गड्ढे में भरा बारिश का
पानी वाहनों के पहियों से राहगीरों
के कपड़ों पर उछलता रहा। कई
बार विवाद के हालात भी बने
दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के
तहत बेहुलोट बायपास मार्ग का
निर्माण दो साल पहले कराया जा
चुका है। जबकि सड़क के साथ
पुलिया का निर्माण प्रस्तावित ना
होने के कारण उसे वैसी ही स्थिति
में छोड़ दिया गया है।
सड़क से यह पुलिया दोनों तरफ
5 फीट नीचे है। इसको तोड़कर
बनाया जाना है। इसके निर्माण पर
करीब दो करोड़ रुपए खर्च होगा
पुलिया के साथ सड़क को जोड़ने
के लिए दोनों तरफ पहुंच मार्ग भी
निर्माण किया जाना है। इसलिए
इसे भी बिना निर्माण के रखा गया
है। वर्तमान में पुलिया के आसपास
गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों में
बारिश का पानी भरा हुआ है।
ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां से
चालक वाहन बिना गड्ढों के
निकाल सकें। बायपास मार्ग पर
रहने वाले घनश्याम गुप्ता और
प्रमोद शर्मा ने बताया कि सड़क
पर तेज गति में वाहन निकलते हैं,
जिनसे गंदा पानी लोगों के कपड़ों
पर आ जाता है। इसके कारण
विवाद की हालात बनते हैं।
नागरिकों ने इस पुलिया का निर्माण
कराने की मांग की है।
डिजिटल सोशल मीडिया न्यूज एजेंसी
आकाश श्रीवास्तव विदिशा