logo

बेटी को इंसाफ़ नहीं मिला तो मै कानून अपने हाथ में लूंगा मेरे द्वारा उठाए गए किसी भी गलत कदम के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।

मैंने अपनी जिंदगी में अपनी बेटी खो दी है। मैंने कातिल पर इतना भरोसा किया और उसने मेरी बेटी को मुझसे हमेशा के लिए छीन लिया। मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाकर रहूँगा। मैं अपनी बेटी के हक के लिए तब तक लड़ता रहूँगा जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता। और अगर शासन प्रशासन मेरी बेटी को न्याय नहीं दिला सकता तो मैं शासन प्रशासन से कहना चाहता हूँ कि मैं कानून अपने हाथ में लूँगा। मेरे द्वारा उठाए गए किसी भी गलत कदम के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। मैं शासन प्रशासन को आखिर चुनती दे रहा हूं अगर मेरी बेटी को 15/09/2024 तक इंसाफ नहीं मिला तो फिर मै कातिल के परिवार में से किसी भी सदस्यों को नही छोडूंगा ये मेरी शासन प्रशासन से आखिर चुनती है फिर अपनी बेटी की कातिल को और जो कातिल का साथ देगा उसको मै मौत के घाट उतार दूंगा

185
11905 views