logo

ग्राम पंचायत सोनहत के भेलवाडाड में WRD के द्वारा जलाशय मरम्मत में भारी अनिमितता पर सवाल :- उमा शंकर राजवाड़े (भाजपा नेता)

ग्राम पंचायत सोनहत के भेलवाडांड में बना जलाशय जिसमे ठेकेदार के द्वारा भारी अनिमीतता किया गया मानक माप दण्ड के अनुरूप कार्य नहीं किया गया बांध के मेड में मिट्टी डाल दिया गया है जिसके कारण बरसात के मिट्टी बह बह के सड़क में आ गया है जबकि उस सड़क में पण्डो पारा के छात्रों और ग्रामीणजनो को आने जाने में समस्या हो रही हैं। भाजपा नेता उमा शंकर के द्वारा कहना है की अभी तक उस जलाशय को मानक मापदण्ड अनुरूप कार्य नही किया गया पूरी मिट्टी मेढ़ से बह के सड़क पर आ गया और अभी तक इस इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।

24
3697 views