logo

हिंडोली एग्रीकल्चर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत छाबड़ीयों का नया गांव किसानों की पंचायत भवन में बुलाई मीटिंग

हिंडोली एग्रीकल्चर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत छापरियों का नया गांव भवन में ग्राम पंचायत के किसानों की मीटिंग बुलाई जिसमें किसानों को डीएपी का विकल्प सिंगल सुपर फास्फेट कितना उपयोगी और कैसे इसका उपयोग करना चाहिए इस संबंध में किसानों को विस्तार से बताया गया की सिंगल सुपर फास्फेट किसानों को फसल को किस प्रकार बेहतर बनाता है एवं सरकार की मंशा के अनुरूप डीएपी का विकल्प है कृषक एस एस पी ही क्यों खरीदे इस संबंध में कृषि अधिकारी राधेश्याम जी मीणा एवं ए ओ रतन जी नागर ने इसका कैसे उपयोग किया जाए किसानों के लिए कैसे बेहतर है किसान राजाराम गुर्जर भोलाशंकर गुर्जर दुर्गा शंकर नगर मुरलीधर धाकड़ भंवर लाल शर्मा गोमदा धाकड़ नंदलाल नागर प्रभु लाल प्रजापत आदि उपस्थित थे

41
1451 views