logo

अहमदाबाद के चांदखेड़ा में आसामाजिक सामाजिक तत्वों का आतंक उन्हें कानून डर नहीं।।

समाज के सोशल मीडिया ग्रुप में किसी विषय को लेकर एक पक्ष नाराज होता है। नाराजगी को लेकर दो लोगों पर जानलेवा हमला करते हैं। हमला करने के लिए 50 से 100 लोगों का टोला आता है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है। पुलिस समय से नहीं पहुंचती। लोगों का आरोप है कि पुलिस को इन्फॉर्म करने के बाद भी पुलिस नहींपहुंची। दो लोगों पर जानलेवा हमला होता है धारदार हथियार का उपयोग होता है।

211
10381 views