logo

सर्वे शिविर में अवैध वसूली पर रोक की मांग

सीवान - बिहार भूमि सर्वे बंदोबस्त शिविर में हो रही अनियमिताओं और राजस्व कर्मचारियों की मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ दरौली प्रखंड के बल्हु पोखरा स्थित पंचायत सरकार भवन पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी विरोध करते हुए मार्च निकाल प्रदर्शन किया. मार्च का नेतृत्व प्रखंड सचिव बच्चा कुशवाहा, माले नेता लालबहादुर कुशवाहा, ख़ेग्राम जिला सचिव शिवनाथ राम, आरवाइए राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने किया. साथ ही इन शिविरों में हो रही अव्यवस्था को देखते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने एक मांग पत्र शिविर प्रभारी के सामने रखा. मौके पर प्रखंड सचिव बच्चा कुशवाहा ने कहा कि सर्वे बंदोबस्त शिविर में हो रही अव्यवस्था और कर्मचारियों की मनमानी तथा अवैध वसूली पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है. यह सरकार तथा उसके अधीनस्थ कर्मचारी सोची समझी साजिश के किसानों पर अत्याचार कर रही है तथा उसका हक मारना चाह रही है. 106 वर्षों का डाटा 15 दिनों में चाहती है जो नामुमकिन है. सभा में कहा गया कि सभी पंचायतों में फर्म जमा करने की गारंटी हो. जनता की मांग है कि प्रत्येक पंचायत में बंदोबस्ती फर्म जमा करने की पूर्ण गारंटी सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े. ऑफलाइन फर्म जमा करने की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं की कमी को देखते हुए, लोग ऑफलाइन फर्म जमा करने की गारंटी चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति अपना फॉर्म जमा कर सके. ख़ेग्राम नेता शिवनाथ राम व आरवाइए नेता जगजीतन शर्मा ने कहा कि शिविरों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. कई पंचायतों में कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे जनता को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. इन मांगों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और शिविर सुचारू रूप से संचालित हो सके.

0
2639 views