आज का सुविचार
विचार एक जल की तरह है,आप उसमें गंदगी मिला दो, तो वह नाला बन जाऐगा।अगर उसमें सुगंध मिला दो, तो वह गंगाजल बन जाऐगा।कभी घमंड न करना जिन्दगी में,तकदीर बदलती रहती है,शीशा वही रहता है,बस तस्वीर बदलती रहती है।