मुजफ्फरपुर समाचार: मजाक-मजाक में लड़की को मारी गोली! मुजफ्फरपुर में कोचिंग क्लास रूम में छात्र ने की फायरिंग ...
Firing In Coaching Class In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक कोचिंग संस्थान में फायरिंग की घटना हुई है. 10वीं क्लास का छात्र पिस्तौल लेकर पहुंचा और कोचिंग खत्म होने के बाद फायरिंग कर दी. गोली एक छात्रा को लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि छात्र ने मजाक-मजाक में फायरिंग कर दी।
मुजफ्फरपुर: बीते दिनों बिहार के सुपौल में एक निजी स्कूल के नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को गोली मार दी थी. उसके बाद से सवाल उठने लगे की आखिर बच्चों को हथियार कैसे मिल रहे हैं? इस सवाल के कई अलग-अलग जवाब भी मिल चुके हैं, लेकिन ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संस्थान से सामने आया है.
मुजफ्फरपुर में कोचिंग क्लास में फायरिंग: छात्र कोचिंग पढ़ने के दौरान सिर्फ पिस्तौल लेकर ही नहीं पहुंचा, बल्कि एक छात्रा को मजाक मजाक में गोली मार दी है. उक्त कोचिंग में दसवीं कक्षा की पढ़ाई संचालित हो रही थी. इस दौरान कक्षा का ही एक छात्र घर से लोडेड पिस्तौल लेकर पहुंच गया था. जैसे ही कक्षा समाप्त हुई और बच्चे जाने की तैयारी में थे तभी हंसी मजाक में छात्र ने अपने बैग से पिस्तौल निकाल ली.
मजाक-मजाक में मारी गोली: इस दौरान छात्र ने मजाक-मजाक में गोली चला दी जो एक छात्रा को लग गई. छात्रा बेहोश होकर गिर गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अन्य बच्चे भागने लगे, तभी उपस्थित शिक्षक ने इस बात की सूचना परिजनों को देते हुए तत्काल इलाज के लिए छात्रा को मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.
छात्र के पास कहां से आया हथियार?: गोली छात्रा के कमर के पास लगी है. वहीं छात्रा ने बताया कि कोचिंग क्लास में मेरे पीछे एक लड़का बैठा था. वह मेरे ही गांव का है, जिसके द्वारा गोली मार दी गई है. वहीं पुलिस इस बात की अब खोजबीन में जुट गई है कि आखिर यह हथियार बच्चे को मिला कहां से? क्या हथियार घर से लाया था या फिर किसी ग्रुप से खरीदा गया?
घटना के बाद छात्र फरार: फिलहाल कोचिंग में गोलीबारी की घटना बिहार की पहली घटना है. पूरे मामले में पूछे जाने पर सकरा थाना के थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपित छात्र फरार हो गया है. पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है. जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी और पुलिस की टीम विशेष रूप से पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी.
"कोचिंग क्लास में गोली चली है. छात्र ने गोली चलायी जो एक छात्रा को लगी है. छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रही है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."- राजू कुमार पाल, एसएचओ, सकरा, मुजफ्फरपुर