पटना सिटी आलमगंज थाना के छेत्र गुलजारबाग के एफ, एन, एस स्कूल के पास भिषन सङक हादसा जिस मे 28 वर्षिय युवक की मौत एक घायल।
पटना सिटी आलमगंज थाना के क्षेत्र गुलजारबाग F N S School के पास भीषण सड़क हादसा जिसमे बाइक पर 2 लोग सवार थे टाटा एसी गाड़ी ने मारी टक्कर जिसमे एक 28 वर्ष युवक की मौत एनएमसीएच हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में हो गई मौतऔर दूसरा युवक भारी रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है मृतक युवक की पहचान जिसका नाम मुन्ना और उसके पिता का नाम मोहम्मद खुर्शीद आलम और घायल युवक 16 वर्षीय इम्तियाज है जो मिर्शिकार टोली आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर 1 बजे मुन्ना एवं इम्तियाज दोनो बाइक पर सवार होकर अपने घर से निकले थे और सामने से आ रही टाटा 407 से टकराई और उनकी बाइक नीचे आ गई और टाटा 407 ने उसे रौंद दिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई उसी क्रम में वहा के कुछ स्थानीय लोगो ने बाइक सवार दोनो युवक को अस्पताल भेजा लेकिन मुन्ना की मौत अस्पताल जाने के क्रम में ही हो गई।।