बागोरा गांव में करंट लगने से युवक की मौतें । सवाई माधोपुर,बालेर/राजू माली रिपोर्टर
(सवाई माधोपुर) बागोरा में गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। 3 सितंबर मंगलवार को करीब 8:30 बजे विधुत लाइन में फाल्ट जोड़ने के दौरान अचानक हाई-वोल्टेज करंट की चपेट आने युवक बनवारी माली ने जयपुर एसएमएस में इलाज़ के दौरान अंतिम सांस ली। वहीं विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की लापरवाही से हुई युवक की मौत के बाद भी निगम के अधिकारी कर्मचारी बेपरवाह बने हुए हैं घटना घटित होने से लोगो में शोक का माहौल से गांव में सन्नाटा पसरा है बागोरा गांव में घटना के दौरान आसपास खेतों में मौजूद लोगों एवं परिजनों ने घायल युवक को गम्भीर हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालेर ले जाकर भर्ती कराया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालेर में घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समान्य अस्पताल सवाई माधोपुर में 24 घंटे के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार बागोरा गांव निवासी बनवारी माली पुत्र शंकर माली के चार बहनें का इकलौता भाई था रक्षासूत्र बांधने के लिए चारों बहनों से कलाई पर धागा बांधने का हक़ छिन लिया और बनवारी के पांच बच्ची की विच में कोई भाई का सहारा नहीं था नन्नी मुन्नी बच्चीओ से पिता का साया छिन लिया चार बहनें पांच बच्चीयो पर दुःखों का पहाड़ टुट गया ।जो ग्यारह हजार केवी लाईन की चपेट में आने से मौत हो गई और 3 सितंबर से 8 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे जयपुर एसएमएस में अंतिम सांस ली। मृतक के शव को लेकर परिजनों ने रात्रि 8 बजे दाह संस्कार किया 33/11 केवी सब स्टेशन के अंर्तगत गांवो में हाईटेंशन पुर्व लाईनों की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भी एलटी-एचटी लाईनों का मेंटीनेंस नहीं होने से बिजली की लाइने हादसें का सबब बनी हुई है। बागोरा ग्रामीण ने युवक बनवारी माली के परीजनों संविदा पर नोकरी सहित उचित मुआवजा दिलवाने की मांग।