गणेश महोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ: सेक्टर 9
गणेश पार्क, भिवाड़ी में भक्ति का माहौल
झुंठा ब्यावर / रायपुर - भिवाड़ी, 07 सितंबर: सेक्टर 9 के गणेश पार्क में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर भक्तों ने गणपति की भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और भक्ति के साथ भाग लिया। शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुष्पों की वर्षा की गई और पूरा वातावरण गणपति बप्पा की भक्ति में रम गया। जैसे ही गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई, चारों ओर भक्तिभाव का संचार हो गया।
शोभायात्रा के समापन के बाद, दोपहर में महिला मंडली ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया, जिसमें भक्तों ने भगवान गणेश की आराधना की। इसके पश्चात, 3:00 बजे से पूज्य गुरुदेव राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा भक्तों को राम कथा का श्रवण कराया गया, जिससे श्रद्धालुओं का मन शांति और भक्ति से भर उठा।
शाम की आरती के बाद 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में भिवाड़ी के कई स्कूलों के विद्यार्थी और सेक्टर 9 के बच्चे विशेष रूप से शामिल हुए। ओशी फाउंडेशन के ओपन एयर क्लास के अंतर्गत पढ़ने वाले झुग्गी बस्तियों के बच्चों को भी बराबर का मौका दिया गया, जिनकी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में भक्ति और मनोरंजन का अनूठा संगम बना दिया। बच्चों की उत्साही भागीदारी ने उनके मनोबल को बढ़ाया और सभी उपस्थित लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
गणेश महोत्सव का आयोजन ओशी फाउंडेशन द्वारा किया गया है, जो पिछले सात वर्षों से गणपति की पूजा और भक्ति का यह उत्सव धूमधाम से मना रहा है। इस वर्ष भी, गणेश पार्क, सेक्टर 9 में गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति को विराजित कर, भक्तों ने पाँच दिनों तक पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करने का संकल्प लिया है।