सिंचाई विभाग नलकूप खंड तृतीय बदायूं के अधिकारियों द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना
नलकूप खंड तृतीय बदायूं से मार्च 2024 मै सेवा निवृत्त श्री नरेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ सहायक को 5 माह बाद भी अधिकारियों की घोर लापरवाही और शासन के आदेशों की अवहेलना के कारण पेंशन प्राप्त नही हो पा रही है।