logo

रमाकांत_गुप्ता वर्मा चौराहा #फतेहपुर निवासी गुरु खेड़ा के समीप बाल बाल खुद बच्चे और गाड़ी भी सुरक्षित रहे लघु शंका के लिए बिना #हैंडब्रेक लगाए उतर गए और लघु शंका के उपरांत ही गाड़ी #ढलान में #फिसलने लगी और गड्ढे की तरफ जाने लगे हैं

रमाकांत_गुप्ता वर्मा चौराहा #फतेहपुर निवासी गुरु खेड़ा के समीप बाल बाल खुद बच्चे और गाड़ी भी सुरक्षित रहे लघु शंका के लिए बिना #हैंडब्रेक लगाए उतर गए और लघु शंका के उपरांत ही गाड़ी #ढलान में #फिसलने लगी और गड्ढे की तरफ जाने लगे हैं #आनंद_फानन उन्होंने गाड़ी के अंदर प्रवेश कर गाड़ी में ब्रेक लगाने की कोशिश की तब तक वह झाड़ियां में जा चुकी थी किस्मत अच्छी थी जिसकी वजह माल और जान दोनों सुरक्षित #बिंदकी #जाफरगंज से चलने वाली टैक्सी #ड्राइवर_पांडा ने मंडराव निवासी ने अपने जांबाज तरीके से गाड़ी को न केवल खींच बल्कि दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल मौके पर उपस्थित सभी हृदय प्रिय जनता ने मदद किया और उनके सहयोग से गाड़ी को बाहर निकल गया

2
345 views