logo

धूमधाम के साथ मनाया गया दाऊजी महाराज का प्राकट्योत्सव

मथुरा

रिपोर्टर बाबू सिंह जादौंन

धूमधाम के साथ मनाया गया दाऊजी महाराज का प्राकट्योत्सव

पंचामृत एवं जड़ी बूटियां के साथ किया गया महा अभिषेक

वृंदावन, दाऊ छठ के पावन अवसर पर श्रीधाम वृंदावन के अनाज मंडी स्थित बड़े दाऊ जी के मंदिर में भगवान बलभद्र जी का भव्य प्राकट्य उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातकाल दाऊजी महाराज का भव्य महा अभिषेक किया गया। जिसमे दूध, दही, शर्करा, घी, शहद, जड़ी बूटियां के साथ भगवान बलभद्र जी का महाअभिषेक किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत आचार्य दीपक गोस्वामी ने बताया कि श्रीधाम वृंदावन में यह विग्रह अत्यंत प्राचीन विग्रह है। भगवान श्री कृष्ण के प्रपोत्र बज्रनाभ जी के द्वारा दाऊजी की मूर्ति का निर्माण कराया गया था। यह दिव्य और भव्य प्रतिमा अत्यंत सिद्ध है। दाऊ दयाल जी को ब्रज का राजा कहा जाता है। अतः आज के दिन दाऊ जी के चरणों मे जो भी मनोकामना समर्पित करता है वह पूरी होती है। आरती के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों में प्रसाद ग्रहण किया।
सायंकाल दाऊ जी महाराज का भव्य फूल बंगला एवं छप्पन भोग के दर्शन हुए। भक्तो ने दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली महसूस किया। कार्यक्रम में विष्णु गोपाल गोस्वामी, धीरज गोस्वामी, अनंत गोस्वामी माधव कृष्ण भारद्वाज, प्रेमचंद भारद्वाज, अनूप शर्मा, हेमंत भारद्वाज जतिन भारद्वाज , भार्गव मुखिया, पवन मुखिया, जगन्नाथ पोद्दार, जॉय पोद्दार, गोपाल आदि उपस्थित रहे।

0
54 views