logo

भाजपा नेता की हत्या गिरती कानून व्यवस्था का नतीजा : मंजीत आनन्द साहू*

भाजपा नेता की हत्या गिरती कानून व्यवस्था का नतीजा : मंजीत आनन्द साहू*

हिलसा (नालंदा )। राजधानी पटना के सिटी चौक मंडल अध्यक्ष रहे भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा की लुटेरों द्वारा की गई गोली मार कर हत्या को प्रदेश युवा काँग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू ने गिरती कानुन व्यवस्था का कारण बताया है । श्री साहू ने कहा है की राजधानी पटना सहित बिहार भर में अपराधियों का बोल- बाला है। डबल इंजन की सरकार न तो बिहार का विकास कर पा रही है। ना ही बिहार के लोगों को सुरक्षा दे पा रही है। अपराधियों - लुटेरों द्वारा आये दिन आम लोगो को लूट- पाट, फिरौती, छिनतई वगैरह घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय विधायक, सांसद मंत्री कभी भी इस तरह के बड़ी घटनाओं एवं संवेदनशील मुद्दों पर और अपराधियों के खिलाफ बोलते नहीं हैं। NDA की सरकार में समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है । सरकार सोई है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मंजीत साहू ने कहा है की स्थानीय विधायक और सांसद जवाब दें की जनता औए सुरक्षा की गारंटी कौन करेगा ? आखिर आपको किस दिन के लिए जनता ने चुना है ? आप अपराध और अपराधियों के खिलाफ कब मुह खोलेंगे ? शर्मा जी के परिवार को 50 लाख मुआबजा और एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग कॉंग्रेस नेता ने राज्य सरकार से की है।

20
4725 views