logo

संरक्षित खेती का सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



पिथौरागढ, 9 सितंबर 2024

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पिथौरागढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. अभिषेक बहुगुणा की अध्यक्षता में सब्जियो की संरक्षित खेती का 7 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण में जनपद पिथौरागढ़ के अलग - अलग गांव में निवास करने वाले 11 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने विभिन्न प्रकार के पॉलीहाउस मे विभिन्न प्रकार की क्यारी बनाना, सब्जी बीज की पहचान, वेमौसमी सब्जी के बीजों की बुवाई, बीज उगाने हेतु पोट मिक्सचर बनाना, पॉलीहाउस मे मल्चिगं बिछाना, नर्सरी तैयार करने से पूर्व मृदा उपचार, पॉलीहाउस मे पौध रोपण से पूर्व पौध उपचार का प्रयोगात्मक कार्य किया। किसानों प्रशिक्षण के दौरान पॉलीहाउस मे सब्जियों की खेती को किस प्रकार सुरक्षित व संरक्षित किया जाता है तथा पॉलीहाउस में मौसम और माहवार उगाई जाने वाली सब्जियों और कीट नियंत्रण के उपाय भी बताए गए। उत्पादन करना है प्रशिक्षण में किसान भूषण से सम्मानित पूर्व सैनिक केशव दत्त मखौलिया, प्रगतिशील काश्तकार हेम चंद्र पुनेठा, सुनील दत्त राय, श्याम दत्त मिश्रा, भास्कर पटियाल, चंद्र बल्लभ कापड़ी, संदीप कुमार, दीपक कुमार, भावना पांडे, रवी शर्मा और गौरव नागरकोटी ने भाग लिया।

35
2777 views