logo

कपड़े के कच्चे माल (ग्रे) के दाम में होगी बढ़ोतरी वर्ष 2024 के अन्त तक 25% बढ़ेंगे भाव

मुंबई, 8 सितंबर 2024 को कपड़े के कच्चे माल ग्रे में भारी बढ़ोतरी होना तय है, वर्ष 2024 के अंतिम माह तक 25% ग्रे बढ़ोतरी होगी, इसमें सिंथेटिक की अभाव में कॉटन ग्रे में बढ़ोतरी ज्यादा होगी, इचलकरंजी, भिवंडी, बुहरानपुर में ग्रे उत्पादकों की मीटिंग में ग्रे बढ़ने के भाव के कारण में कपास का निर्यात कम होना बताया है, कपास का जब तक नया उत्पाद ना हो तब तक कपास के भाव बाजार की ऊंचाई छू रहे है, इस कारण छोटे ग्रे मिल्स बंद भी करनी पड़ रहे है, हल्की क्वालिटी में भाव तीव्र गति से बढ़ रहे है जिसका ग्रे बाजार कम होना ना मुमकिन है, पिछले 15 वर्षो का रिकॉर्ड तोड इस वर्ष ग्रे भाव बढ़ने के आसार है।

0
4372 views