logo

मसूदा पुलिस को मिली सफलता, पिछले माह राहगीर से की लूट, मसूदा पुलिस के साथ तीन राज्यों की पुलिस ने किया सहयोग अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी को गाजियाबाद से पकड़ किया गिरफ्तार मसूदा पुलिस को मिली सफलता,तीन राज्यों की पुलिस का सहयोग    अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को पकड़ा एवं दो आरोपियो की तलाश मे जुटी पुलिस। 


संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। उपखंड़ के ग्राम किराप के पास दम्पति से लूटपाट करने वाले के मामले मे एक माह में पुलिस ने प्रयास कर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को पकड़ा एवं दो आरोपियो की तलाश मे जुटी पुलिस।   
मसूदा सी ओ सज्जन सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस मे बताया कि गत माह  को किराप निवासी महेन्द्र गुर्जर  उसकी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से बाघसुरी से किराप आ रहा था। इस दौरान किराप के पास एक वैगनार में सवार तीन आरोपियो ने पिस्तौल दिखाकर दम्पति से लूटपाट कर नकदी एवं जेवर व मोबाइल चुराकर ले गए थे।  जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमे कई स्थानो एवं टोल पर सीसी टीवी कैमरे खंगालने पर गाडी की जानकारी मिल सकी। उसी के आधार पर आरोपियो के बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने खासी मशक्कत करके निकेश पुत्र व रामनिवास निवासी नागल थाना छतरोली उत्तरप्रदेश को प्राडेक्शन वारंट पर  गाजियाबाद से  गिरफ्तार किया। साथ ही इस लूट मे शामिल दो अन्य आरोपी आर्यन व सोनू उर्फ अभय  की  तलाश की जा रही है। जिनके भी जल्दी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।           
  
वैगनार भी लूट कर लाए थे              
मसूदा के ग्राम किराप के पास लूट मे काम मे ली गई वैगनार को भी उक्त आरोपी लूटकर लेकर आए थे। जिसको लेकर गाडी के मालिक ने अंकुर विहार  थाना गाजियाबाद मे  पुलिस  मामला दर्ज करवाया था। जिस मामले में आरोपी निकेश न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहा था।  जिससे इस  अंतराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा हुआ।      
               
तीन राज्य की पुलिस ने किया सहयोग         
मसूदा के ग्राम किराप में लूटपाट को अंजाम देने के आरोपियो को गिरफ्तार करने को लेकर मसूदा पुलिस का दिल्ली एवं उतरप्रदेश पुलिस ने सहयोग किया। जिससे एक आरोपी तक मसूदा पुलिस पहुंची एवं उसे गिरफ्तार किया।                                               
पुलिस रिमांड पर सौपा                     
मसूदा के ग्राम किराप के पास पुलिस की गिरफ्त मे आए अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य निकेश को रविवार को न्यायालय मे पेश किया गया

जहां पुलिस ने आरोपी की रिमांड पर दिए जाने की अपील की। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी की मसूदा पुलिस को सौंपा।                      
यह टीम में शामिल थे
मसूदा पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने की टीम मे मसूदा थानाधिकारी गणपतराम, ए एस आई पांचू लाल गुर्जर, हैड कांसेटेबल जसराज, बीरबल, सिपाही सूरज, विक्रम गुर्जर, दिनेश, अशोक कुमार एवं विजय सिह शामिल थे।

140
12163 views