"दु:ख नाशक बनें" के सूत्र पर कार्य
आज दिशा कार्यालय में जूङवें हृदयों पर ध्यान के बाद संस्था के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने बतलाया की अथर्ववेद में वर्णित वैदिक एवं ग्रेंड मास्टर चोआ कोक सूई जी के प्राणिक हीलिंग पद्धति द्वारा प्रत्येक सोमवार को "डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेश एसोसिएशन-दिशा " द्वारा वैदिक सूत्र- "हम दु:ख नाशक" बनें के अन्तर्गत हरिहरक्षेत्र के वैशाली जिले के ग्रेटर पटना(हाजीपुर) के महाराणा प्रताप काॅलोनी में प्रत्येक सोमवार को नि:शुल्क प्राणिक हीलिंग,वैदिक आशीर्वाद एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जो आने में असमर्थ हैं। उनके लिए संस्था ने जूम पर आईडी पर आॅनलाईन सुविधा बनाया है।
इसके लिए संस्था से संपर्क करना होता है।